Prime Minister Narendra Modi will communicate with the countrymen for the first time in the new year through the 'Mann Ki Baat' program on the radio. It will be broadcast from all the stations of All India Radio at 11 am. This is the 73rd edition of Prime Minister Modi's 'Mann Ki Baat'. PM Modi is going to talk about the mind today, in the midst of the violence that has been going on in Republic Day for more than two months, the farmers movement. At the same time, the budget is also going to be presented one day later, in this case, the Mann Ki Baat program is considered to be very important.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए साल में पहली बार रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे। इसका प्रसारण सुबह 11 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' का यह 73वां संस्करण है। दो महीने से ज्यादा वक्त से चल रहे किसान आंदोलन, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बीच पीएम मोदी आज मन की बात करने जा रहे हैं. वहीं एक दिन बाद बजट भी पेश होने वाला है।ऐसे में आज होने वाला मन की बात कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है।
#MannKiBaat #PMModi